मनरेगा कनवर्जेंस से बनेंगे 49 आंगनवाड़ी भवन : हेमराज बैरवा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला हमीरपुर में मनरेगा कनवर्जेंस से 49 आंगनवाड़ी केंद्र भवन बनाए जाएंगे। इन भवनों के लिए मनरेगा के माध्यम से 8-8 लाख रुपये, 15वें वित्त आयोग से 2-2 और महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से भी 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे। शुक्रवार को यहां हमीर भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने यह जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को इन सभी 49 भवनों के कार्य अतिशीघ्र शुरू करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि जिला के कुल 1351 आंगनवाड़ी केंद्रों में से 1336 केंद्रों में पेयजल कनेक्शन लगा दिए गए हैं। उन्होंने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को शेष 15 केंद्रों को भी अतिशीघ्र नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बिजली बोर्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य संबंधित विभागों को 285 केंद्रों में विद्युत मीटर लगवाने की प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी आंगनवाड़ी भवन की मरम्मत और अन्य कार्यों की आवश्यकता है तो तुरंत जिला प्रशासन के ध्यान में लाएं।
उपायुक्त ने कहा कि स्कूल परिसरों और ग्राम पंचायतों के सामुदायिक भवनों में संचालित किए जा रहे आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रारंभिक शिक्षा विभाग और पंचायत जनप्रतिनिधियों के सहयोग से भी आवश्यक सुविधाओं का प्रावधान किया जा सकता है।

[covid-data]