दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन की मासिक बैठक, जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया जी की अध्यक्षता में हुई संपन्न।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर की मासिक बैठक आज दिनांक 23 सितंबर 2023 को जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक का संचालन महासचिव मनोहर लाल कानूनगो ने किया। सर्वप्रथम पिछली बैठक में लिए गए निर्णयो पर समीक्षा की तथा उपस्थित सदस्यों को प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाया।
इस बार भारी बरसात के कारण प्रदेश में आपदा आई है जिस वाले हिमाचल विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय आपदा प्रदेश में लागू करने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। संगठन इस प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन करता है और मुख्यमंत्री जी के माध्यम से केंद्र सरकार से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए आग्रह करता है ताकि प्रभावित उपभोक्ताओं को समुचित राहत मिल सके।
          बरसात का मौसम लगभग अंतिम चरण में है व इस बार भारी बरसात में सड़कों के किनारे पूर्णतया टूट गये हैं जिससे पक्का गोला ऊपर हो गया है और किनारे नीचे बैठ गए हैं, जिससे दोपहिया वाहनों को चलाने के लिए कठिनाई पेश आ रही है। आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं पास देते समय हो रही हैं। इसके अतिरिक्त सड़कों के किनारे झाड़ियां घास इत्यादि भी बढ़ गए हैं जिनकी कटाई करना अनिवार्य है ।अतः लोक निर्माण विभाग इस संबंध में अभिलंब कार्रवाई अमल में लाये।
    संगठन की बैठक में माननीय सदस्यों ने यह मांग की कि प्रदेश के सभी मेडिकल स्टोर में अन्य दवाइयां की भांति जेनेरिक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाए ।इस बारे जेनेरिक दवाइयां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा अनुमोदित की जाए ।
जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में पूर्व में वरिष्ठ नागरिकों के जो टेस्ट रेड क्रॉस से निशुल्क होते थे उन्हें पुन आरंभ करने वाले जिलाधीश महोदय से संगठन अनुरोध करता है
    प्राय ऐसा देखने में आया है कि जब बिजली विभाग बिजली का घोषित कट लगाता है तो उसे समाचार पत्रों के माध्यम से दो दिन पूर्व प्रकाशित करने की सगठन मांग करता है क्योंकि इस बार जिस दिन बिजली का घोषित कट था उसी दिन के समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है जिससे उपभोक्ताओं और अन्य कार्य करने वाले वर्कर्स को परेशानी उठानी पड़ती है
   आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी लंबलू लगभग 15- 20 गांव को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है को दोबारा से सीएचसी की अधिसूचना जारी होना आवश्यक है इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से अनुरोध है कि इस संगठन की मांग को मान लिया जाए तथा अधिसूचना पुन बहाल की जाए ।
     वार्ड नंबर आठ में  उचित मूल्य की दुकान अवलंब खोली जाए क्योंकि वहां के उपभोक्ता अन्य दुकानों से जोड़े गए हैं जहां उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है अतः संगठन की मांग को ध्यान में रखते हुए इस फेयर प्राइस शॉप को वार्ड नंबर आठ में प्राथमिकता के आधार पर खोला जाए
     इस अवसर पर संगठन के माननीय सदस्य मनसुख पठानिया ,एस के कोडा,पी एन शर्मा, युद्ध वीर पठानिया विवेकानंद , के सी गौतम, गोपाल शर्मा, हेमराज शर्मा व अनिरुद्ध डोगरा उपस्थित रहे
[covid-data]