भोरंज महाविद्यालय में अभाविप कार्यकारिणी गठित।

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  विभाग संगठन मंत्री ने बताया कि भोरंज महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नव कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें इकाई अध्यक्ष यश ठाकुर व इकाई सचिव की कमान गौरी अग्निहोत्री को सौंपी गई।

 

विशेष रुप से विभाग संगठन मंत्री पंकज व जिला संगठन मंत्री यश वर्मा जी उपस्थित रहे। विशेष अतिथि ने विद्यार्थी परिषद की वैचारिक यात्रा व विद्यार्थी परिषद के विभिन्न राष्ट्रवादी गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। यश वर्मा जी ने कहा की विद्यार्थी परिषद दिन-रात साल के 365 दिन समाज के बीच कार्य भी करती है इस वर्ष की कार्यकारिणी के दायित्वान कार्यकर्ता कुछ इस प्रकार से हैं इकाई अध्यक्ष – यश ठाकुर

इकाई मंत्री – गौरी अग्निहोत्री

उपाध्यक्ष -वरूण

उपाध्यक्ष – आर्यन

सह सचिव -मीनाक्षी

सह सचिव – पुनीत

BSc प्रमुख -सुजल

BCA प्रमुख-आयुश

SFD प्रमुख साक्षी

[covid-data]