लोकल व्यंजनों की प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को आहार में आयरन, कैल्शियम युक्त भोजन शामिल करने के बारे में किया जागरूक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर के सौजन्य से पोषण अभियान एक जन आन्दोलन के अंतर्गत बाल विकास परियोजना नादौन की ग्राम पंचायत गलोड़ में जिला स्तरीय पोषण माह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी  संजय गर्ग, बीएमओ डॉ. अरविन्द कौंडल, ज़िला मिशन समन्वयक कल्पना ठाकुर, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम की प्रतिनिधि नीतू राठौर सहित स्थानीय लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई बाल विकास परियोजना अधिकारी  संजय गर्ग ने शिविर में उपस्थित सभी लोगों का कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यबाद किया । शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह बिरला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की परियोजना की ग्रामीण महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के लोकल व्यंजनों की प्रदर्शनी शिविर के आकर्षण का केंद्र रही ज़िला कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह बिरला ने पोषण माह के अंतर्गत की जा रही गतिविधिओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि पोषण के 5 स्तम्भ प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए उपयोगी हैं । बीएमओ डॉ. अरविन्द कौंडल ने पोषक आहार एवं खाने में मोटे अनाज के. प्रयोग के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया । ज़िला मिशन समन्वयक श्रीमती कल्पना ठाकुर ने पोषण अभियान के अंतर्गत भूले बिसरे परंम्परागत पकवानों को अपनाने व 3 मिनट की विडियो बना कर विभाग को भेजने हेतु लोगों को प्रेरित किया ताकि लोकल व्यंजनों की लोकप्रियता बढ़े वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम की प्रतिनिधि  नीतू राठौर वित्तीय साक्षरता एवं अन्य वित्तीय योजनाओं की जानकारी लोगों से साझा की |

[covid-data]