पोषण के पांच सूत्र बनाएंगे जीवन को स्वस्थ, महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत बाल विकास परियोजना

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हमीरपुर के सौजन्य से ग्राम पंचायत दरो गण पति कोट के आंगनबाड़ी केंद्र   करहा में पोषण माह के उपलक्ष्य में सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण कैंप का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान गुलशन कुमार द्वारा की गई। इस शिविर में वृत्त पर्यवेक्षिका  एवं संरक्षण अधिकारी सिमरो शर्मा ने पोषण अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने महिलाओं को पौष्टिक आहार,  बच्चों के जन्म के पहले 1000 दिन, खून की कमी दूर करना, डायरिया से बचाव और स्वच्छता से जुड़े विषयों पर सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई  साथ में उन्होंने पोषण के पांच सूत्र पर भी बहुत प्रभावशाली तरीके से जानकारी दी तथा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही ऑनलाइन प्रतियोगिता हिमाचल के भूले बिसरे हुए व्यंजनों के बारे में भी अवगत करवाया गया।
महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी है अनमोल योजना, मदर टेरेसा असहाय संबल योजना, शगुन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा सुख आश्रय योजना के बारे में भी  जानकारी दी तथा पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने बारे जागरूक किया गया । इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हरी पत्तेदार सब्जियों केपौष्टिक व्यंजनों की तथा मोटे अनाजों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को अपने घरों में पौष्टिक व्यंजनों को बनाने के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड मेंबर  राजकुमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं संगीता, अंजू चंद्रेश, नीतू, संतोष, सुषमा, रेखा ,डिंपल, रक्षा निर्मला ,सीता इत्यादि उपस्थित रही।
[covid-data]