पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत गांव ताल में स्थित तालाब की सफाई की।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा मिशन 2023 के तहत गांव ताल में स्थित तालाब की सफाई की गई। इसके अतिरिक्त शीतला माता मंदिर ताल के साथ लगते हुए क्षेत्र में साफ-सफाई की। इस अभियान में उप महाप्रबंधक अमित कुमार, प्रभारी हमीरपुर उपकेंद्र मुख्य प्रबंधक देवेंद्र कुमार तथा पावर ग्रिड के लगभग 20 अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

पावर ग्रिड द्वारा आयोजित इस मिशन में ग्राम पंचायत ताल के सदस्यों व स्थानीय निवासियों द्वारा भी सहयोग व योगदान दिया गया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक अमित कुमार द्वारा ग्राम पंचायत सदस्यों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता के मिशन को सफल बनाने के लिए अनरोध किया।

[covid-data]