बाल विज्ञान सम्मेलन ब्लॉक नादौन हर्षोल्लास के साथ संपन्न

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन उप मंडल नादौन में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। *विज्ञान प्रश्नोत्तरी* में सीनियर सेकेंडरी वर्ग में संत पब्लिक स्कूल की दिशा व दिशा लखनपाल ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलोड की इशानी व सिद्धांत ने द्वितीय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन की प्रियांशी व महक ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग अर्बन में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन के कृष व अक्षित ने प्रथम , राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन की अनन्या व मन्नत द्वितीय स्थान हासिल किया।

सीनियर वर्ग रूरल में गीतांजलि पब्लिक स्कूल धने

टा के अखिल व तानिश ने प्रथम, वाई एम जी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूंपल की कनिका व अंशिका ने द्वितीय तथा टी आर डीएवी स्कूल की लक्षिता व ऋषिता ने तृतीय स्थान हासिल किया।

जूनियर अर्बन वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन की अक्षिता व कृतिका ने प्रथम, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन के रितेश व शुभम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

 

जूनियर रूरल वर्ग में गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा के हर्षित व अंशिका ने प्रथम, बाल गुरुकुल पब्लिक स्कूल कांगू के ईशान व स्वाति ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमपल की काव्यांश व तम्मना ने तृतीय स्थान हासिल किया।

साइंस एक्टिविटी कॉर्नर* के सीनियर सेकेंडरी वर्ग के बेस्ट थ्री में टीआरडीएवी स्कूल कांगू के अंकित, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गालोड की आरजू तथा लिली लिटिल फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल रंगस के आशीष शामिल रहे।

सीनियर वर्ग के बेस्ट थ्री में टीआर डीएवी पब्लिक स्कूल कांगू की अंशिका, महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल नादौन की सुहानी तथा नवदीप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गलोड के आदित्य शामिल रहे।

जूनियर वर्ग में बेस्ट थ्री में गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा के अक्षित, राजकीय उच्च विद्यालय कोटला कलर के अर्णव तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंसाई की रिया शामिल रहे।

मैथमेटिक्स ओलिंपियाड* के सीनियर सेकेंडरी के बेस्ट थ्री में महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल नादौन की राबिया, टीआरडीएवी पब्लिक स्कूल कांगू की कशिश तथा गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा के दिव्यांशु शामिल रहे।

सीनियर वर्ग के बेस्ट थ्री में बाल गुरुकुल पब्लिक स्कूल कांगू के अर्णव, टीआरडीएवी पब्लिक स्कूल कांगु की अंशिका तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगो के अरुण शामिल रहे।

मैथमेटिक्स ओलिंपियाड के जूनियर वर्ग में बेस्ट थ्री गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा के आयन, मदर प्राइड पब्लिक स्कूल मलोटी के आर्यन तथा टीआरडीएवी स्कूल कांगू की संक्षिता शामिल रहे।

*साइंस इनोवेटिव मॉडल* के बेस्ट थ्री में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाडी के लविश, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमपल के अंश तथा टीएरडीएवी पब्लिक स्कूल कांगू की शायना शामिल रहे।

इस सम्मेलन के समापन समारोह में स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य शकुंतला पटियाल ने शिरकत की तथा बच्चों को इसी तरह लगन से पढ़ने की शुभकामनाएं देकर सभी बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के नन्हे वैज्ञानिक आने वाले भविष्य में बड़े वैज्ञानिक उभर कर देश व प्रदेश का नाम ऊंचा करेंगे क्योंकि यही बच्चे देश का भविष्य है जो आगे चलकर देश की उन्नति में अपना योगदान देंगे।

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम व हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के अध्यक्ष विकेश कौशल ने इस विज्ञान मेले के सफल समापन के लिए सभी विज्ञान अध्यापकों व बच्चों को बधाई दी ।

[covid-data]