हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में एनएसयूआई की कार्यकारिणी का गठन

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-   हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में एनएसयूआई सदस्यों की मीटिंग हुई। सभी सदस्यों ने एकमत से आदर्श गौतम को विश्वविद्यालय एनएसयूआई इकाई का प्रेजिडेंट व अख्तर खान को वाइस प्रेजिडेंट चुना ।

 

उपस्थित सदस्यों में से अंशुल कुमार व प्रशांत शर्मा को महासचिव , अंकुश कुमार को संयुक्त सचिव, आकिव खान को मीडिया प्रभारी, तमन्ना कटोच व जायद शेख को कल्चरल हेड, साहिल व साहिल गिल को स्पोर्ट्स सचिव चुना गया।इसके साथ ही रजनीश कुमार, संचित सोनी, वैशव, आदित्य शर्मा, पल्लवी शर्मा, आफताब खान व अभिषेक ठाकुर सहित सभी कार्यकारिणी सचिव चुने गए। कार्यकारिणी गठन के दौरान एनएसयूआई राज्य महासचिव टोनी ठाकुर , अध्यक्ष मीडिया सेल हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस चंदन राणा व एनएसयूआई जिला महासचिव अजय शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

[covid-data]