ताईक्वांडो में हमीरपुर ने जीते छः मैडल

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  हि. प्र. ताईक्वांडो संघ द्वारा 23वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 अक्तूबर तक शिमला में स्काई जंपर हाल में किया गया। इस प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला से चयनित छः खिलाडियों ने भाग लिया।
टीम ने दो स्वर्ण, तीन रजत तथा एक कांस्य पदक साहित कुल छः पदकों पर कब्जा किया। टीम के साथ अरुण कुमार शर्मा ने कोच के रूप में अपनी सेवाएं दी जबकि शगुन पंडित ने ताईक्वांडो रैफरी के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
इस प्रतियोगिता में कृतिका ने कांस्य पदक, अखिल कुमार, रेषव कंवर तथा प्रदयुमन शर्मा ने रजत पदक तथा मेहुल केहर सिंह एवं शुभम डोगरा ने अपने-अपने भार वर्गों में स्वर्ण पदकों पर कब्जा करके जिला हमीरपुर का नाम प्रदेश भर में रोशन किया । इस उपलब्धि पर जिला संघ के अध्यक्ष डा. रजनीश गौतम, उपाध्यक्ष डा. देश बंधु एंव रमेश परमार तथा संघ से संबंधित अधिकारियों – सुनील, सुशील, बलदेव शर्मा सहित सभी सदस्यों ने जिला टीम को बधाई दी । यह जानकारी हि. प्र. ताईक्वांडो संघ की कार्यकारिणी सदस्य सोनू कुमारी ने दी।
[covid-data]