राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय में डीएलएड के प्रशिक्षु अध्यापकों को दिशा-निर्देश।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में स्टेट एजुकेशनल एचीवमैंट सर्वे 2023 के लिए डीएलएड के प्रशिक्षु अध्यापकों को दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर लेक्चरर डाईट गौना करौर प्रताप चंद ने बच्चों को सर्वे के नियमों तथा प्राथमिकताओं से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि यह सर्वे हमें बच्चों के विकास के बारे में जानने में सहायता करेगा, साथ ही उनके सहभागी अरविंद ने सर्वे से संबंधित दस्तावेजों, प्रश्न पत्र तथा ओएमआर शीट के बारे में बताया।

 

 

उन्होंने छात्रों को छात्र चयन तथा सेक्शन चयन के नियमों से अवगत कराया। छात्रों ने उनको ध्यान पूर्वक सुना तथा संबंधित प्रश्न भी पूछे। इस उपलक्ष्य पर डीएलएड के प्रशिक्षु अध्यापक, कॉलेज प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान व संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।

[covid-data]