दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षक संगठन की मासिक बैठक पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में हुई संपन्न

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षक संगठन जिला हमीरपुर की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया  की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक की कार्यवाही का संचालन महासचिव मनोहर लाल कानूनगो ने किया । बैठक में निम्न मामलों पर चर्चा उपरांत शीघ्र कार्यवाही करने का अनुरोध किया ।

 

 

। दिवाली का त्योहार दिनांक 12 नवंबर 2023 को आ रहा है इसलिए वर्तमान से दिवाली तक व उससे आगे भैया दूज तक मिठाई की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए क्योंकि अधिकांश मिठाइयों में कई प्रकार की मिलावट देखने को मिलती है । संगठन की पूर्व की भांति इस बार भी यह मांग रहेगी की मिठाई बिना डिब्बे के तोलकर उपभोक्ता को दी जाए । संबंधित अधिकारी इस पर अपनी नजर बनाए रखें ताकि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना हो

 

 

 

 

आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी अस्पताल लंबलू का दर्जा बढ़ाकर सी एच सी किया जाए क्योंकि इस क्षेत्र की 8से10 पंचायतो के लगभग 20-25 गांव के लोग उपचार हेतु उक्त डिस्पेंसरी में प्रतिदिन आते हैं । अतः इसकी अधिसूचना जो रोक रखी है उसे दोबारा बहाल किया जाए ।

 

यह देखने में आया है कि जो फुटपाथ बनाए गए हैं उन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे बच्चों,बूढ़ों, महिलाओं,व स्कूली बच्चों को चलने में परेशानी होती है ।कई जगह तो लोगों ने फुटपाथ पर सीढ़ियां लगा रखी हैं जिससे पैदल चलने वालों को अ सुविधा हो रही है ।अतः इन्हें भी तत्काल प्रभाव से हटाया जाए ।
संगठन यह भी मांग करता है कि हीरानगर चौक से पक्का भरो तक भी फुटपाथ सड़क के दोनों ओर बनाया जाए । इसी प्रकार मृदुल चौक से सेशन हाउस तक भी फुटपाथ व गति अवरोधक लगाए जाएं ।
संगठन की बैठक में खेद व्यक्त किया कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ना तो उनके बैठने का उचित प्रबंध है और ना ही उन्हें उपचार में प्राथमिकता दी जाती है इससे जो बुजुर्ग लोग 80से 90 वर्ष के उपचार हेतु आते हैं वह अपने आप को उपेक्षित महसूस करते हैं । संगठन मांग करता है कि उनके लिए एक विशेष मेडिकल डॉक्टर की सेवाएं वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध करवाई जाए क्योंकि यही वर्ग उपचार के लिए अधिकतर समय अस्पताल में गुजारते हैं
संगठन की मासिक बैठक में कुछ सदस्यों ने यह मांग उठाई कि पशु अस्पताल में लेबोरेटरी के टेस्ट उपलब्ध नहीं है जबकि इन टेस्टों के लिए पालमपुर रेफर किया जाता है । इस संबंध में सरकार ने 10 लाख रुपए का बजट प्रावधान किया था जबकि इस राशि से मशीनरी खरीदी जा चुकी है जो उपनिदेशक पशुपालन विभाग के कार्यालय में धूल फांक रही है। पशुपालन विभाग अति शीघ्र कार्यवाही करके संगठन को अवगत करवाया जाए ।
तहसील कार्यालय हमीरपुर के बाहर और उसके साथ लिंक रोड जो मेंन रोड से मिलती है आरंभ में गड्ढे पड़े हैं जिनकी मरम्मत काफी दिनों से नहीं हो रही है ।अतः संबंधित विभाग अभिलंब कार्यवाही करने की कृपा करें ।
बैठक में सर्वश्री मनसुख पठानिया,विपिन शर्मा,अजय शर्मा, एसके कोडा,हेमराज शर्मा,विवेकानंद,  बलवीर पटियाल,ओ पी नंदा प्रकाश चंद प्रकाश सेन व गोपाल श
र्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मनोहर लाल कानूनगो, महासचिव

[covid-data]