
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में फैकल्टी एक्चेंज कार्यक्रम के तहत गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद कालेज आफ एजुकेशन के प्राचार्य डा. कुलदीप चंदेल ने छात्रों को एक एक्टेंशन लेक्चर दिया और फैकल्टी एक्चेंज कार्यक्रम को विस्तार से समझाया। गौर रहे कि फैकल्टी एक्चेंज कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानंद कालेज आफ एजुकेशन और राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा के मध्य एमओयू साईन हुआ है।
उसको ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। डा. कुलदीप चंदेल ने बताया कि सभी विषय शिक्षा से ही निकले हैं। उन्होंने छात्रों को टीचर एजुकेशन के नियम, उद्देश्य और आवश्यकता के बारे में बताया। डा. कुलदीप चंदेल ने छात्रों के साथ अपने अनुभव सांझा किए कि कैसे उन्होंने अपना पठन-पाठन का कार्य शरू किया और 21 सालों में क्या-कुछ सीखा।
उन्होंने अपने शब्दों के माध्यम से छात्रों को उत्साहित व प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक प्रो. डा. मनोज कुमार ने डा. कुलदीप चंदेल को उनके कीमती शब्दों, ज्ञान और समय के लिए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान, सभी प्रशिक्षु अध्यापक व संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।