समर्थ भारत, सशक्त भारत, विकसित भारत : विक्रांत भारद्वाज

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य देश समक्ष रखा है, जिसमें हर भारतवासी पूरे मनोयोग से अपना योगदान सुनिश्चित कर रहा है।
आज संसदीय क्षेत्र  हमीरपुर  के जंगलरोपा पंचायत और नाल्टॊ पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व नीतियों से शुरू हुई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भेंट कर उनके अनुभवों को जाना एवम रथ को हरी झंडी दिखाई।
‘मोदी के विकास की गारंटी’ की गाड़ी देश की हर पंचायत में जाएगी। देश के 2 लाख 69 हजार पंचायत में करोड़ों लोगों तक केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देगी, मेडिकल कैंप भी लगाएगी। अगर किसी को किसी योजना का लाभ चाहिए तो अब गांव में वह भी फॉर्म भर सकते हैं।
यह जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए है। अगले 7 दिन के अंदर 3000 गाड़ियां होगी जो देश के हर पंचायत और अर्बन लोकल बॉडी में जाएगी।
इस उपलक्ष पर मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत ,पूर्व बीडीसी चेयरमैन हरीश शर्मा, पूर्व एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा , नाल्टी पंचायत प्रधान सुरक्षा कुमारी ,उप प्रधान राजीव शर्मा, जंगल रोपा प्रधान अश्विनी ठाकुर ,उप प्रधान मिलाप चंद, आईटी संयोजक शशि पाल ,सोशल मीडिया संयोजक सौरव एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
[covid-data]