
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- गुरुकुल पब्लिक स्कूल गांधी चौक के सत्र 2021-22 के लिए दसमी के 21 छात्र व जमा दो के 17 छात्रों को श्री निवासन रामार्जुन छात्र डिजिटल योजना के तहत टैबलेट दिए गए। प्राचार्य रेनू ठाकुर व प्रबंध निदेशक अमित ठाकुर ने इस खुशी के मौके पर छात्रों के साथ-साथ अध्यापकों को भी बधाई दी।
उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों का होना स्कूल के लिए गौरव की बात है ऐसी छात्र अपने माता-पिता के नाम के साथ-साथ अपने अध्यापकों का नाम भी रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे होनहार छात्र अपने परिवार, समाज, वे अपने देश को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं