प्रदेश सरकार ने विधायकों के 20 हजार रुपये टेलिफोन भत्ता के अलावा बिजली व पानी बिल भत्ता खत्म किया

वेतन वृद्धि के साथ प्रदेश के विधायकों को बड़ा झटका

शिमला संवाददाता

वेतन वृद्धि 25 से 30 हजार रुपये के लगभग हुई, लेकिन टेलिफोन, बिजली व पानी भत्ते खत्म होने पर वृद्धि से अधिक अदायगी वेतन से करनी पड़ेगी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू जी ने बजट सत्र के अंतिम दिन सांयकालीन सत्र में सदन में वेतन वृद्धि के साथ विधायकों के तीन भत्ते खत्म करने की घोषणा की

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में विधायकों का वेतन प्राइस इंडेक्स के अनुसार बढ़ाया जाएगा

विधायकों को अब केवल विधानसभा क्षेत्र व कार्यालय भत्ते ही मिलेंगे

पूर्व विधायकों का टेलिफोन भत्ता भी खत्म किया गया

[covid-data]