हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाडला भलेठ को गोद लेना अपने आप में ऐतिहासिक बात है उन्हीं के मार्गदर्शन पर यह पंचायत लगातार तरक्की कर रही है विकसित हो रही है।
यह बात दाडला पंचायत प्रधान रेखा देवी उप प्रधान जगन कटोच ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है जगन कटोच कहा कि यह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की दूरगामी सोच है कि उन्होंने इस पंचायत को गोद लेकर यहां आदि योगी शिव धाम की स्थापना करवाई इसके साथ-साथ इसी पंचायत में उनके मार्गदर्शन पर एक बड़ा हेलीपैड बना रहा है उन्हीं के प्रयास थे कि देश के उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी उनकी पंचायत में बनाए गए।
आदि योगी शिव धाम का दीदार करने के लिए पहुंची और उन्होंने यहां पहुंचकर विधिवत पूजा पाठ करके इस धाम को निहारा इसकी खूबसूरती का आनंद उठाया उन्होंने कहा कि उन्हीं के प्रयास है कि देश के वीआईपी लोग अनुराग ठाकुर की गोद ली पंचायत का दीदार कर रहे हैं।
यहां आकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह पंचायत और पूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है अनुराग ठाकुर जो बोलते हैं वह करके दिखाते हैं उनके द्वारा किए गए कार्य उनके द्वारा चलाई गई योजनाएं पूरे देश में लागू हो रही हैं इसका सबसे बड़ा उदाहरण खेल महाकुंभ है जिसे अब हर राज्य में लागू किया जा रहा है