कुलपति, कुलसचिव सहित 103 अधिकारियों, कर्मचारियों ने लगाई बूस्टर डोज

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के परिसर दड़ूही में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण केंद्र लगाया। तकनीकी विवि के के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान, कुलसचिव अनुपम कुमार ठाकुर सहित 103 अधिकारियों, कर्मचारियों ने कोविड बूस्टर डोज लगवाई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीएचसी दड़ूही की सामूदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निशा राणा और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुशीला ने सेवाएं दी।

[covid-data]