
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- 22 जनवरी ऐतिहासिक दिन है इस दिन को यादगार दिन बनाने के लिए घर-घर दीप जलाएं भगवान राम का स्वागत भव्य एवं शानदार तरीके से। स्वागत करें यह बात केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत टोनी देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित सेक्टर प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहि उन्होंने कहा कि 500 वर्ष बाद यह ऐतिहासिक दिन आया है।
भगवान श्री राम अयोध्या में बनकर तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर में प्रवेश करेंगे पूरे देशवासियों के लिए ऐतिहासिक पल होगा इसलिए देश के नागरिक और विशेष रूप से प्रदेश की जनता इस दिन को यादगार देने बनाने में कोई कसर न छोड़ें उन्होंने कहा कि अपनी पंचायत के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित करें घर-घर दीप जलाएं अपने शहर अपने गांव अपनी पंचायत को दीपमाला से सुसज्जित करें सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी सुधीर भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया की लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए तमाम सेक्टर में विशेष बैठक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आयोजित कर रहे हैं ।

सेक्टर प्रभारियों कि इस बैठक में ग्राम केंद्र अध्यक्ष त्रिदेव सहित पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित होकर जो उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं उन पर आने वाले दिनों में काम करेंगे इसको लेकर जानकारी दी जा रही है उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को 7 सेक्टर में विभाजित किया गया है जिसमें 6 सेक्टर विधानसभा क्षेत्र और सातवां सेक्टर शहरी इकाई का बनाया गया है।

टोनी देवी मंदिर प्रांगण में टोनी देवी सेक्टर की बैठक आयोजित हुई है जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और विशेष रूप से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया इसके साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा जो भी योजनाएं चलाई गई है जिसमें विशेष रूप से खेल महाकुंभ सांसद स्वास्थ्य सेवा एक से श्रेष्ठ विद्यालय ब्यूटी वैलनेस कोर्स और आने वाले दिनों में जो महिलाओं के लिए भजन संगीत प्रतियोगिता आयोजित होगी उसको लेकर तमाम जानकारी दी गई।

इस बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा प्रभारी सुमित शर्मा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा भाजपा के प्रत्याशी रहे कैप्टन रंजीत राणा जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान किसान मोर्चा अध्यक्ष अनिल काकू पवन शर्मा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय बहल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई भाजपा मंडल द्वारा यहां पहुंचे मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को सम्मानित किया गया।