राज्यसभा सांसद डॉ. सिकन्दर कुमार ने रैल के प्राचीन मंदिर में की सफाई ।

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-   राज्य सभा सांसद डॉ सिकन्दर कुमार ने स्वच्छ तीर्थ अभियान के अंतर्गत रैल के शिव मंदिर में चलाया सफाई अभियान सिकन्दर कुमार ने कहा कि श्री राम जन्मदिन जन्मभूमि की प्रतिष्ठा से पहले 14 जनवरी से 21 तक स्वछ तीर्थ अभियान चलाया जा रहा है।

 

 

जिसके अंतर्गत हर गाँव मुहल्ले में स्थित मंदिरों की सफाई भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी करेंगे । स्वछ तीर्थ अभियान के अंतर्गत आज रैल के प्राचीन शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान चला कर सफाई की गई । सिकन्दर कुमार ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा केंद्र में जबरदस्त बहुमत से सरकार बना रही है और नरेंद्र मोदी फिर से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे ।

 

राज्यसभा सांसद सिकन्दर कुमार ने रैल पंचायत को दिए तीन लाख ।

सिकन्दर कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने जनता को झूठी गारंटियों के नाम पर बहला फुसलाकर कर सत्ता तो हासिल कर ली परन्तु अब अपनी गारंटियों से भाग रही है ।

सिकन्दर कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार को हर सम्भव सहायता प्रदान कर रही है एक तरफ कांग्रेस के मुख्यमंत्री व मंत्री केंद्र में जा कर हाथ फैला कर पैसे मांगने का काम करते हैं और प्रदेश में आ कर केंद्र सरकार को ही कोसने का काम शुरू कर देते है । सिकन्दर कुमार ने कहा कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस के छलावे में नहीं आएगी प्रदेश की लोकसभा की चारों सीटें भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी । सांसद सिकन्दर कुमार ने अपनी निधि से बावड़ी की मुर्र्मत के लिए एक लाख और मेला कमेटी रैल के लिए 5 सोलर लाइट और युवक मंडल रैल के लिए ओपन जिम के लिए 2 लाख देने की घोषणा की ।

प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटे भारी बहुमत से जीतेगी भाजपा : डॉ. सिकन्दर कुमार 

इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री डॉक्टर सनी शुक्ला ,जिला भाजयुमो अध्यक्ष कपिल मोहन शमा , जितेंद्र जिंदू अवनीश , जीत सिंह परमार ,अरुण कुमार, उप प्रधान सपनों , सुरेंद्र , एमसी के प्रधान अरुण कुमार, सुरेंद्र कुमार ,भाग सिंह पठानिया , मदन लाल , भगत राम , गोल्डी शौकत अली रिशु सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

[covid-data]