Search
Close this search box.

कलाकारों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान : मोनिका सुमन

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शिमला के सौजन्य से जीवन म्यूजिकल ग्रुप अणु कलां हमीरपुर के कलाकारों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया गया।

 

जीवन म्युजिकल ग्रुप के कलाकारों मोनिका सुमन, जीवन कुमार, सोनू, कुलदीप, मनी, पूजा, अनिल, निखिल, तनु, सोनी इन सब कलाकारों ने नृत्य नाटिका, लघु नाटिका, समूह गान, गीत एवं संगीत के माध्यम से ग्राम पंचायत -सराहकड़ में तथा ग्राम पंचायत -बारीं मंदिर के छत्रैल गांव में कार्यक्रम किए गए। ग्राम पंचायत सराहकड़ के प्रधान – पूनम कुमारी,उप प्रधान-  दलजीत सिंह,वार्ड मेंबर- रीमा देवी, कल्पना देवी, राकेश कुमार चौकीदार – ब्रह्म दास तथा ग्राम पंचायत बारीं मंदिर के प्रधान-  रवीन्द्र कुमार, उपप्रधान  सुमेष कुमार वार्ड मेंबर-  सोनू कुमारी तथा अन्य गांव वासी उपस्थित थे।

 

सभी लोगों को विधवा पुनर्विवाह योजना, मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना, डॉक्टर यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना, स्वतंत्रता सेनानियों की सम्मान राशि, मुख्यमंत्री सबल योजना, हरित हाइड्रोजन एवं अमोनिया योजना, आयुष्मान भारत योजना ,राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना आरंभ ,सभी सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम आदि योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। समुहगान के बोल इस प्रकार हैं खुशी की लहर है आई, गांव गांव शहर शहर छाई, हिमाचल सरकार सबके चेहरों पर, एक नई मुस्कान है लाई।

[covid-data]