Search
Close this search box.

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा आयोजित महिला पहाड़ी संगीत कार्यक्रम को लेकर पूरे जिला भर की महिलाओं में दिखा काफी उत्साह एवं जोश । 

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ:-  इस कार्यक्रम में समीरपुर सेक्टर के 45 महिला मंडलों की लगभग 650 महिलाओं ने भाग लिया । महिलाओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया व सभी महिलाओं ने उत्सुकता से साथ इसमें भाग लिया । सभी महिला मंडलों ने एक से बढ़कर एक बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां पेश की ।

महिला पहाड़ी संगीत प्रतियोगिता के तहत भोरंज मंडल में आयोजन आज समीरपुर सेक्टर के कंज़याण में हुआ

महिलाओं ने गीत संगीत और नृत्य के माध्यम से जो हमारी पुरानी पहाड़ी सांस्कृतिक विरासत जिसे आज की पीढ़ी भूल गई है उसका बड़े ही अच्छे ढंग से गुणगान किया ।

 

पहाड़ी संस्कृति को आगे ले जाने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा महिला पहाड़ी गीत संगीत प्रतियोगिता के माध्यम से जो महिलाएं घर के कामकाज में ही व्यस्त रहती थी, जिनकों अपनी प्रतिभाओं और अपने हुनर को दिखाने का मौका ही नहीं मिलता था

 

इस मंच के माध्यम से उन महिलाओं ने पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देते हुए शानदार प्रस्तुतियां दीं । महिलाओं ने मातृशक्ति के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं का भी पहाड़ी संस्कृति के अंतर्गत गीत संगीत के माध्यम से गुणगान महिला मंडलों द्वारा किया गया । विभिन्न महिला मंडलों की महिलाओं द्वारा इस अवसर पर स्वयं बनाये हुए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी । महिलाओ ने अपने घर से बनाये हुए पकवान भी कार्यक्रम में प्रस्तुत किये जैसे अनुराग ने हमारे हिमाचल की लोकप्रिय पकवान बब्रु ऐंकलिया, भल्ले, का जिकृ किया था ऐसे ऐसे पकवान पेश किए ।

 

समीरपुर सेक्टर में हुई प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम महिला मंडल ढो लोअर रहा और दूसरे स्थान पर महिला मंडल भमनोह और ऊटांबर रहा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमला देवी जी गांव चतरौट रहीं । भोरंज के पूर्व विधायक डॉक्टर अनिल धीमान एवं कमलेश कुमारी, जिला अध्यक्ष देश राज शर्मा, जिला महामन्त्री राकेश ठाकुर, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं ।

 

भोरंज भाजपा मंडल से अध्यक्ष अशोक ठाकुर महामन्त्री विपिन अग्निहोत्री उपाध्यक्ष विनोद सोनी राकेश रावल भोरंज भाजपा सचिव प्रेम शर्मा, प्यार चंद चौहान जिला मीडिया प्रभारी संजय ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज चंदेल भोरंज भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजना ठाकुर, भाजपा महिला महामंत्री शांता धीमान, सरोज, उपाध्यक्ष पुष्पा कंवर, ज्योति परमार, सचिव मंजू विजय सचिव सरिता मीडिया प्रभारी सुरभि धीमान उपस्थित रहे ।

[covid-data]