
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, टौणीदेवी खण्ड़ इकाई की बैठक दिनांक 20 फरवरी, 2024 को खण्ड़ प्रधान जगदीश चन्द शर्मा की अध्यक्षता में टौणी माता मन्दिर परिसर, टौणीदेवी, ज़िला हमीरपुर में सम्पन्न हुई। खण्ड प्रधान द्वारा उपस्थित सदस्यों को खण्ड़ में चल रही गतिविधियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में भाग लेने वालों में प्रदेशाध्यक्ष योगराज शर्मा, ज़िला प्रधान के.सी.गौतम, ज़िला महासचिव शम्भू राम जसवाल, प्रदेश उपप्रधान सुभाष चन्द शर्मा, जनक सिंह, कुलदीप सिंह, केहर सिंह ठाकुर,संरक्षक धर्म सिंह चौहान आदि प्रमुख रहे।
पेंशनरों की लम्बित मांगों व समस्याओं पर चर्चा के दौरान पदाधिकारियों व पेंशनरों द्वारा वज़ट भाषण में मार्च, 2024 से पेंशनर्ज़ को पेंशन संशोधन की वकाया राशि, लीब-एनकैशमैंट व ग्रैच्युटी के चरणबद्ध तरीके से भुगतान तथा अप्रैल, 2024 से महंगाई भत्ता की किस्त जारी करने की घोषणा का स्वागत किया है।
वक्ताओं ने बैठक में इस वात का कड़ा संज्ञान लिया कि सरकार द्वारा पेंशनरों को अन्य वर्गों की तरह कोई नया अतिरिक्त आर्थिक लाभ नहीं दिया गया है, अपितु जनवरी, 2016 से पेंशन संशोधन के परिणामस्वरूप मिलने वाली देय वकाया राशि को टुकड़ों में देकर सरकार द्वारा सारी धनराशि को अनुपयोगी वना दिया गया है।
इसी प्रकार केन्द्र पद्धति पर महंगाई भत्ता की अब तक चार किस्तें देय हो चुकी हैं परन्तु सरकार केबल एक किस्त जारी करने जा रही है। इसके अलावा पेंशनरों ने यह भी चिन्ता जताई कि उन द्वारा अपने इलाज़ पर जेब से खर्च की गई भारी धनराशि के बिल सरकार से वज़ट आवंटित न होने के कारण वर्षों से विभागों के पास लम्बित पड़ी है। पेंशनरों ने संघ पदाधिकारियों से उक्त कठिनाइयों वारे सरकार से शीघ्र मामले उठाने पर जोर दिया गया।
ज़िला प्रधान के.सी.गौतम ने टौणीदेवी खण्ड़ में सदस्यता कार्यक्रम को निरन्तर चलाए जाने पर खण्ड़ पदाधिकारियों के प्रयास सराहनीय हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार सदस्यता अभियान जारी रखे जाने का आग्रह किया गया। उन द्वारा उपस्थित सदस्यों को विभिन्न पेंशन सम्बन्धी जानकारियां भी दी गई।
प्रदेशाध्यक्ष श्री योगराज शर्मा द्वारा उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी कि प्रदेश इकाई पेंशनरों की समस्याओं के निपटान हेतु प्रयासरत है और समय-समय पर सरकार के संज्ञान में मामले लाए जाते रहे हैं। संघ ने आज के समाचार पत्रों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वज़ट भाषण में की गई घोषणा में पेंशनर्ज़ को जारी वित्तीय लाभ दिए जाने पर सरकार का धन्यवाद किया गया है।
और साथ ही सरकार से वरिष्ठ पेंशनरों के देय वित्तीय लाभ एकमुश्त में देने की मांग भी दोहराई गई है, जिसकी प्रति मुख्यसचिव व वित्त सचिव को भी ईमेल से भेजी गई हैं । प्रदेशाध्यक्ष ने बैठक में जानकारी दी कि 29 मार्च को संघ का स्थापना दिवस इस वार ऊना ज़िला के धार्मिक स्थल वावा रूद्रानन्द आश्रम, नारी में मनाया जाएगा।
बैठक में पेंशनर साथियों के निधन पर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
उक्त के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री रोशन लाल पटियाल, चत्तर सिंह ठाकुर, रोशन लाल गुप्ता, पुरषोत्तम वर्मा, वलदेव सिंह, लवकेश कुमार, वलवीर सिंह डोगरा, वीरी सिंह, कुसुम लता, वीना गुप्ता, रमेश गुप्ता, पृथी चन्द, राज कमल, विजय कुमार , प्रताप सिंह सहित अन्य पेंशनर शामिल हुए ।