
विवेक शर्मा हमीरपुर :- उप निदेशक उद्यान राजेश्वर परमार ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरसात के मौसम में उद्यान विभाग हमीरपुर द्वारा फलदार पौधों के आबंटन का कार्य जिला के समस्त विकास खंडों में शुरु कर दिया गया है। जिसमें आम, निंबू, प्रजाति(कागजी निंबू, गलगल संतराव मौसमी) लीची, अमरुद, आंवला, कटहल, पपीता इत्यादि बरसात में लगने वाले फलदार पौधों का आबंटन प्रस्तावित है, जिसमें से अभी तक लगभग 15 हजार के करीब पौधे किसानों को विकास खंडों के माध्यम से उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। लोगों को आम की लंगड़ा, दशहरी, चौसा किस्म के पौधे 60 रुपए प्रति पौधा एवं आम्रपाली, मल्लिका, डी-51 किस्म के पौधे 65 रुपए प्रति पौधा, लीची का एक पौधा 60 रुपए, सीडलिंग कागजी निंबू का एक पौधा 30 रुपए, कलमी निंबू का एक पौधा 45 रुपए, गलगल सीडलिंग का एक पौधा 25 रुपए, किन्नू माल्टा, संतरा व मौसमी का एक पौधा 50 रुपए, अमरूद का एक पौधा 50 रुपए, कलमी आंबला का एक पौधा 55 रुपए, पपीता का एक पौधा 30 रुपए में विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस बार बरसात अच्छी होने के कारण किसानों/बागवानों को ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधों को रोपित करना चाहिए। इच्छुक किसान/ बागवान फलदार पौधे खरीदने के लिए अपने निकटतम विकास ख्ंाड व उद्यान प्रसार केंद्र में संपर्क करें।
उद्यान विकास अधिकारी,विकास खंड हमीरपुर 94590-12300, विकास खंड नादौन 70180-01029, विकास खंड बमसन 70183-74960, विकास खंड सुजानपुर 94591-65020, विकास खंड भोरंज 98059-26538 विकास खंड विझड़ी 82198-42576