माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत

मंडी, राजन पुंछी 

डिसिप्लिन,शानदार कैंपस, वैल स्किल्ड फैकल्टी और बेहतर शिक्षा के नाम से पूरे जोगिंदरनगर डिवीजन में जाने माने माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल झलवाण का रिजल्ट इस बार भी  शत-प्रतिशत ( 100%) आया है। पूरे उपमंडल में स्पेशियस कैंपस और हाई क्वालिफाइड स्टाफ के मुकाबले आज भी माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल के मुकाबले कोई दूसरा स्कूल नहीं  है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  नई दिल्ली द्वारा घोषित कक्षा दसवीं और बारहवीं के नतीजों में  माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल, झलवाण जोगिन्दर नगर का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के मैनेजर  मनोज ठाकुर ने बताया कि  बारहवीं की छात्रा सृष्टि ठाकुर ने विज्ञान  संकाय में 90 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं वाणिज्य संकाय में छात्र अंशुल सूद ने 91 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। सृष्टि ठाकुर आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है तथा अंशुल सूद का सपना सी ए बनने का है। मनोज ने बताया कि दसवीं कक्षा की छात्रा श्रेया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्रेया मे 93 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। रिधिमा ठाकुर ने 92 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्र रेनिश वेदांग ने 90 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।

वही स्कूल के 5 बच्चों ने इस परीक्षा में 90% व 10 बच्चों ने 80% से ज़्यादा अंक प्राप्त कर यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल की सृष्टि ठाकुर ने 90% अंशुल सूद 91% श्रेया 93% रिधिमा ठाकुर 92% रेनिश वेदांग 90% आर्यन 86%,युवल राणा 84% आकांक्षा ठाकुर व प्रवेश ठाकुर 83% अनवेश राणा 84% व रश्मि ठाकुर में 82% अंक प्राप्त किए हैं । सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व अध्यापकों को दिया है। स्कूल प्रबंधक मनोज ठाकुर व प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की है।

[covid-data]