हमीरपुर ब्यूरो
हमीरपुर ज़िला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली बड़ी पानी की योजनाओं को अब 219 करोड़ खर्च करके व्यास नदी पर शिफ्ट किया जाएगा ताकि लोगों को गंदे पानी की समस्या से छुटकारा मिल सके । गौरतलब है कि नादौन विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2023 में गंदा पानी पीने से करीब 1500 लोग बीमार पड़ गए थे और फरवरी महीने में भी यहां गंदा पानी पीने से डायरिया के कई मामले सामने आए थे। जल शक्ति विभाग को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने निर्देश दिए थे कि यहां बार-बार पानी की योजनाओं में प्रदूषण जल आने से लोग बीमार पड़ रहे हैं लिहाजा यहां की सभी बड़ी योजनाओं को व्यास नदी पर शिफ्ट किया जाए ताकि लोगों को साफ पानी पीने को मिल सके जल शक्ति विभाग ने इसे लेकर युद्ध स्तर पर अब काम शुरू कर दिया है और इसके लिए विभाग को पैसा भी सरकार की तरफ से मिल गया है इन सभी पेयजल योजनाओं पर यूवी फिल्टर सिस्टम और दूसरी हाईटेक सुविधा लगाई जाएगी ताकि पानी पूरी तरह से साफ करके आगे लोगों को पीने के लिए उपलब्ध करवाया जा सके ।
अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग नीरज भोगल नेबताया कि करीब 219 करोड रुपए खर्च करके नादौन विधानसभा क्षेत्र की बड़ी पेयजल योजनाओं को व्यास नदी पर शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है इसमें यूवी सिस्टम लगाया जाएगा इसके अलावा हाईटेक फिल्टर मशीन भी लगेगी गर्मी के इस सीजन में इन योजनाओं को शुरू करने का टारगेट रखा गया है।