समाजसेवी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा, जनता के भारी दवाब में उतर सकते हैं, सुजानपुर उप चुनाव में

मीना ठाकुर, हमीरपुर

 

लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बज चूका है। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में बागी 6 विधायकों की खाली सीटों पर भी 1 जून को ही उप-चुनाव होंगे जिसमें एक सीट सुजानपुर की भी है। इलाके के लोग लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के लिए भी अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस उप-चुनाव का कारण ये है कि सुजानपुर के विधायक ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी। अब इलाके में चर्चा हो रही है कि किसी पार्टी के नेता को वोट देने के बजाए एक ऐसे पढ़े लिखे उम्मीदवार नेता को वोट किया जाए जो लोगों की जरूरतों में काम आए और जमीनी स्तर से जुड़ा हुआ हो, इलाके मे बहुचर्चित उम्मीदवार नाम सामने आ रहे हैं लेकिन एक सर्वे मे जब पता लगाया गया तो इस समय निश्पक्ष उम्मीदवार के तौर पर पसंदीदा नाम जंगलबैरी अस्पताल के *डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा* का आ रहा है जोकि अपनी ड्यूटी के साथ-साथ समाज सेवा में भी आगे रहते है। इलाके में कोई भी कार्यक्रम हो डॉक्टर डोगरा अपनी भागीदारी से पीछे नहीं रहते है चाहे वह खिलाडिय़ों के लिए प्रोत्साहन राशि देना हो या अपने सतर पर मैडिकल कैंप लगाना,शादियों मे योगदान करना स्कूल मे बच्चों को motivate करना धार्मिक स्तर पे सामाजिक उत्थान करवाना सभयता संस्कृति को सबसे उपर रखना और धर्म कर्म के करना आदि शामिल है। जो काम एक विधायक को करने चाहिए वह डॉक्टर डोगरा ड्यूटी के साथ-साथ कर रहे है।
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की आम जनता में बतौर उम्मीदवार अंदरूनी तरीके से राजनैतिक गठजोड़ शुरू कर दी है जिसके चलते इन्होंने *ग्राम पंचायत जोल पलाही,बजरोल,बगेहड़ा,चमियाना डूहक़,जंगल खास,खैरी,पनोह, लंबरी और सपाहल* आदि में अपना अच्छा रसूख भी कायम कर लिया है और लोगों ने इस कार्य को आगे बढाने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि डॉक्टर सुरेंद्र डोगरा सत्तापक्ष की नीतियों व कार्यों को आम जनता में बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचाने का काम किया है, एक पढ़ा लिखा सुलझा हुआ ओहदेदार व्यक्ति होने के कारण लोग जमीनी स्तर पर इनके साथ गुपचुप तरीके से जुड़ते जा रहे हैं लेकिन ये अभी तक खुले तौर पर सार्वजनिक ढंग से अपनी राजनैतिक मंशा को उजागर नहीं कर रहे हैं लेकिन विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के कुछ हिस्से में ये भीतर ही भीतर जनता में एक उम्मीदवार के तौर पर देखे जा रहे हैं ।लोग इन्हें सुजानपुर से सत्ता पक्ष के नए नेतृत्व का विकल्प का नाम दे रहे हैं।

[covid-data]