29 को बिजली बंद रहेगी-अश्वनी पुरी

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर विद्युत उपमंडल नंबर-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि
लोहारड़ा में नया ट्रांसफार्मर रखने हेतु काम के चलते 11 केवी हाउसिंग बोर्ड फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र, लोहारड़ा, हथली, सीवरेज प्लांट तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति 29 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

[covid-data]