देहरा में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ा ऐलान कर सकते हैं मुख्यमंत्री
संवाददाता, हमीरपुर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में देहरा से क्या ऐलान करते हैं, इस पर पूरे प्रदेश की नजरें रहेंगी। एक तरफ सरकारी कर्मचारियों को अपना लंबित एरियर और महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के लोगों को नई घोषणा का इंतजार है। मुख्यमंत्री शिमला में बैठकर करने के बाद दोपहर बाद कांगड़ा रवाना हो गए हैं। दरअसल, 15 अप्रैल, 2024 को पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री संबोधन के समय कोई नई घोषणा करते हैं, लेकिन इस साल चुनाव आचार संहिता के कारण इस तरह का ऐलान नहीं हो पाया था। यह भी एक कारण है कि कर्मचारियों को एरियर या महंगाई भत्ते पर कुछ उम्मीद जगी है। राज्य सरकार ने 2016 से दिए नए वेतन आयोग का एरियर अभी तक कर्मचारियों को नहीं दिया है, जबकि पेंशनरों के लिए एक भुगतान हो गया है।
12 फ़ीसदी महंगाई भत्ता भी अभी बकाया है। इससे पहले चार फ़ीसदी महंगाई भत्ते का एरियर भी अभी दिया जाना है। सिर्फ एरियर की देनदारी ही 9000 करोड़ से ज्यादा है। जिस तरह से मुख्यमंत्री 15 अगस्त से पहले अफसरों के साथ बैठक में तैयारी कर रहे थे, उससे लगता है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के लिए कोई घोषणा संभावित है। मुख्यमंत्री ग्रीन पंचायत स्कीम भी लांच कर सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद इसी महीने हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र भी 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। सभी जिलों में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए कैबिनेट मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है।