Search
Close this search box.

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं चुराह के विधायक हंसराज पर अश्लील चैट के आरोप लगाने वाली युवती शाम को मुकरी

 

वीडियो जारी कर कहा, गलतफहमी और बहकावे में आकर दर्ज करवाई थी शिकायत

संवाददाता, चंबा

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं चुराह के विधायक हंसराज पर अश्लील चैट के संगीन आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाने वाली युवती शाम होते-होते अपने आरोपों से पलट गई। सोमवार शाम को युवती के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह विधायक पर लगाए आरोपों से मुकर गई। युवती का कहना है कि अदालत में दर्ज बयान में उसने स्पष्ट किया है कि विधायक पर लगाए आरोप निराधार है। युवती ने गलतफहमी और बहकावे में आकर शिकायत दर्ज करवाने की बात कही। युवती ने कहा कि वह और उसके पिता बद्दी में पूरी तरह सुरक्षित हैं। उसने लोगों से दोनों हाथ जोडक़र विनती की है कि इस मामले को लेकर झूठी अफवाहें न फैलाएं। उन्होंने चुराह के विधायक को मामले में क्लीन चिट देते हुए कांग्रेस नेताओं व मीडिया से मामले को बेवजह तूल न देने की बात भी कही है। इससे पहले दिन भर उसके आरोपों से हिमाचल की राजनीति गरमाई रही। युवती ने चुराह के विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष पर अश्लील चैट का संगीन आरोप जड़ा था। कथित पीड़िता भाजपा के बूथ अध्यक्ष की बेटी बताई गई। पीड़िता की शिकायत पर भाजपा विधायक के खिलाफ महिला पुलिस थाना में मामला भी दर्ज किया गया था और पुलिस ने पीड़िता के अदालत में बयान दर्ज करने की प्रक्रिया भी निपटा ली थी, हालांकि शाम होते-होते मामला पलट गया।
पीड़िता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा था कि विधायक ने व्हाट्सऐप के माध्यम से अश्लील चैट करने के साथ ही न्यूड फोटो भेजने को कहा था। जब भी विधायक को काम के बारे में बोला गया, तो उनका एक ही जवाब रहता था कि मेरे से मिलना पड़ेगा और जो मैं कहूंगा वह करना पड़ेगा, तभी काम होगा। पीड़िता का कहना था कि यह नेता एक ओर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात करते है

[covid-data]