न्‍यूनतम किराया पांच रुपये, कैबिनेट की मंज़ूरी

विवेक शर्मा हमीरपुर :- शिमला में आज कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि न्‍यूनतम किराया सात रुपये से पांच रुपये कर दिया गया है। बीते दिनों मुख्‍यमंत्री ने इस संबंध में घोषणा भी की थी। परंतु आज इस घोषणा पर कैबिनेट ने मोहर भी लगा दी। अब प्रदेश में सरकारी व निजी दोनो बसों में लोगों को न्‍यूनतम किराया मात्र पांच रुपये ही देना होगा।

[covid-data]