भाजपा के 45वें स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने देश-प्रदेश के करोड़ों कार्यकर्ताओं को दी हार्दिक शुभकामनाएं

विशाल राणा, हमीरपुर

भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने आज अपने निवास स्थान समीरपुर में पार्टी का तिरंगा झंडा फहराकर देशभर के करोड़ों कार्यकर्ताओं को ऐतिहासिक दिवस की बधाई दी।

इस मौके पर प्रो. धूमल ने पार्टी के संघर्षशील इतिहास को याद करते हुए कहा कि, “भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी और हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी इसके प्रथम अध्यक्ष रहे। आज हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने दशकों तक पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया।”

उन्होंने कहा कि “भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसके करोड़ों निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, जो देश के कोने-कोने में 24×7 पार्टी के ‘सुशासन, सबका साथ-सबका विकास’ के मिशन को जन-जन तक पहुँचा रहे हैं। मैं उन सभी मेहनती साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके समर्पण से भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति बन चुकी है।”

प्रो. धूमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि “मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में भारत ने विकास की नई इबारत लिखी है और 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में अग्रसर है।” उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर राष्ट्रहित में काम करने का आह्वान किया।

[covid-data]