हमीरपुर में विधायक आशीष शर्मा का 38वाँ जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया


हमीरपुर,संवाददाता

विधानसभा क्षेत्र सदर के विधायक आशीष शर्मा के 38वें जन्मदिवस पर आज पूरे क्षेत्र में उत्साह और उमंग का माहौल रहा। सुबह से ही उनके आवास पर कार्यकर्ताओं, समर्थकों और जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा, जहाँ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। विधायक ने जनता के स्नेह और आशीर्वाद को अपनी प्रेरणा बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर गांधी चौक पर भाजपा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 38 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जबकि विशाल भंडारे में करीब 5000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। विधायक ने टैक्सी चालकों को सम्मानित किया और बलोह गाँव में जलेबी के भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ उन्होंने पहलवानों को भी सम्मानित किया। गांधी चौक पर ही उनके मित्र सिद्धार्थ द्वारा लगाए गए खीर के भंडारे में भी हजारों लोगों ने भाग लिया।

भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी कार्यकर्ताओं और जनता का आभार जताया। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में 38 यूनिट रक्त संग्रह कर विधायक के 38वें जन्मदिन को विशेष बनाया गया।

[covid-data]