
हमीरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
विशाल राणा, हमीरपुर
जिला पुलिस हमीरपुर ने नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सदर हमीरपुर की पुलिस टीम ने सतर्कता और मुस्तैदी से काम करते हुए हेरोइन (चिट्टा) तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि कुछ लोग मंडप क्षेत्र में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए हर्ष (पुत्र विनोद कुमार) निवासी भोटा, बड़सर और सूरज कुमार (पुत्र बृज लाल) निवासी लगवाण, जुलाहां को उनके कब्जे से 5.26 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया।
इस संबंध में थाना सदर हमीरपुर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में नशे के खिलाफ जारी मुहिम तेजी से जारी रहेगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने आम जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को नशे या अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो वह पुलिस को तुरंत सूचित करे, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।