बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया विधायक नरेन्द्र ठाकुर

हमीरपुर :- बैडमिंटन संघ हमीरपुर की जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्थानीय विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने शुक्रवार को हमीरपुर महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में किया। मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन पर खिलाड़ियों को खेल के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित भी किया। मुख्यतिथि ने जिला बैडमिंटन संघ को अपनी ओर से 15 हजार रुपए की राशि प्रदान की है। प्रतियोगिता में
सुबह के सत्र में अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 खोलडियो के मुकाबले देखने को मिले। जबकि अंडर-19 एवं सीनियर खिलाड़ियों के मुकाबले आयोजित किए गए।प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के लड़के एवं लड़कियों के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा अंडर-19 एवं सीनियर वर्ग में मिश्रित प्रतियोगिता के मुकाबले भी खेले जाएंगे। जो खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहेंगे वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 140 के करीब बैडमिंटन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जबकि प्रतियोगिता का समापन सात अगस्त को आयोजित किया गया।

[covid-data]