Search
Close this search box.

अघोषित विद्युत कटों पर उपभोक्ता संगठन तल्ख सुशील शर्मा

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील शर्मा ने हमीरपुर नगर में लगातार लग रहे अघोषित पावर कटों पर कडा संज्ञान लेते हुए कहा कि जितना जल्दी हो सके, विद्युत बोर्ड अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करे, अन्यथा उपभोक्ता संगठन इनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर नगर में पिछले एक साल से विद्युत आपूर्ति कब बाधित हो जाए इसका पता नहीं चल रहा था, लेकिन बरसात के दिनों में तो पाॅवर कट की सारी हदें पार हो गई हैं। पाॅवर कट के कारण हमीरपुर के व्यापारी, व्यवसायी, छा़त्र तथा निजी कार्यालयों में काम करने वाला हर वर्ग परेशान है। शर्मा ने कहा कि विद्युत बोर्ड मरम्मत के लिए कुछ दिनों बाद विभिन्न क्षेत्रों मेें पाॅवर कट लगाता है, उसके बावजूद अगर पाॅवर कट लग रहे हैं तो विभाग बताए की फिर मरम्मत किसकी की जा रही है। एडवोकेट सुशील शर्मा ने कहा कि हमीरपुर शहर में पाॅवर कट लग रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन भी कुम्भकर्ण की नींद सोया हुआ है। क्या जिला प्रशासन को लगातार लग रहे पाॅवर कट महसूस नहीं हो रहे हैं। शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन भी इस बात को सुनिश्चित करे की हमीरपुर शहर में कम से कम पाॅवर कट लगें तथा लोगांे का रोज मर्रा का काम बाधित न हो।

[covid-data]