युवा खेल महोत्सव का आज समापन पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्यातिथी की शिरकत

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे युवा खेल महोत्सव का आज हमीरपुर खेल मैदान में समापन हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो प्रेम कुमार धूमल ने इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। इस खेल महोत्सव में हमीरपुर की 40 पंचायतों की 72 टीमों ने भाग लिया। इस खेल उत्सव का आयोजन कौशल विकास निगम के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने किया। जिसका उददेश्य युवाओं को नशे से दूर करना तथा खेलों के प्रति प्रेरित करना है। इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव उर्मिल ठाकुर भी उपस्थित थीं। प्रो प्रे्रम कुमार धूमल ने युवा खिलाडियों को पुरस्कृत भी किया।

इस अवसर पर प्रो प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि काॅमनवैल्थ गेम्स में लोगों की रूची बढी है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र देश का पहला संसदीय क्षेत्र था, जिसमें सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया। उसके उपरांत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कैबिनेट से लाॅच किया है। उन्होंने इस खेल महोत्सव के लिए कौशल विकास निगम के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा को बधाई दी तथा खिलाडियों को बेहतरीन प्रर्दशन के लिए पीठ थपथपाई ।

[covid-data]