
आज कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल विजेता विकास ठाकुर के हमीरपुर पहुंचने पर दोनों मुख्य राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत हमीरपुर स्थित सर्किट हाउस में किया।
भारतीय जनता पार्टी की और से स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री ने जहां विकास ठाकुर को टोपी और शॉल पहनाकर स्वागत किया, वही इसी दौरान सुजानपुर के कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा भी उनके स्वागत के लिए सर्किट हाउस हमीरपुर पहुंच गए, और उन्होंने भी अपनी पूरी टीम के साथ मेडल विजेता विकास ठाकुर का स्वागत हिमाचल परंपराओं के हिसाब से किया। इस दौरान खास बात यह रही कि दोनों दलों के समर्थक सर्किट हाउस के प्रांगण में एक दूसरे के साथ गलबहियां डालते हुए नजर आए। जहां राजेंद्र राणा ने भारतीय जनता पार्टी के सभी अधिकारियों के साथ एक-एक करके मुलाकात की वहीं वरिष्ठ नेता नरेंद्र अत्री ने भी राजेंद्र राणा के समर्थकों के साथ खूब बातचीत की और उनका हालचाल जाना।
चाहे मौका विकास ठाकुर को सम्मानित करने का था लेकिन इस दौरान दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आपसी सौहार्द देखने वाला था इसलिए यह कहा जा सकता है कि डिवाइडेड बाय पॉलिटिक्स एंड यूनाइटेड बाय स्पोर्ट्स..