युवाओं के लिए विदेशों में भी रोजगार के अवसर प्रदान करवाने जा रहे हैं अनुराग ठाकुर

विवेक शर्मा हमीरपुर :- अपने संसदीय क्षेत्र में रोजगार मेले लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर अब युवाओं के लिए विदेशों में भी रोजगार के अवसर प्रदान करवाने जा रहे हैं क्षेत्र के युवा संबंधित वेबसाइट https://docs.google.com/forms/d/1UOnYF9Eyxy2ZSQyPjItpggJ0in7FBWDrW4HGXxbAMQ/edit पर पंजीकरण करवाकर रोजगार उपलब्ध कर सकते हैं। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं के लिए केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर ने जर्मनी देश में रोजगार के अवसर खोले हैं संसदीय क्षेत्र के युवा युवती या यहां रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए जारी किए गए नंबर पर संपर्क करके तमाम जानकारी लेकर ऑनलाइन माध्यम से भर्ती प्रक्रिया की जाएगी सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं इसमें युवक-युवतियों ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए 9315110489 पर संपर्क करके वेबसाइट संबंधी तमाम जानकारी प्राप्त की जा सकती है। विनोद ठाकुर ने बताया कि एक तरफ केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं वहीं दूसरी ओर सुजानपुर विधायक और उनके बेटे युवाओं को नशे में धकेलने का पूरा प्रयास कर रहे हैं बात विगत चुनाव की हो या फिर वर्तमान में चुनावों की तैयारियों की बात हो नशे का प्रचलन उनकी तरफ से लगातार बढ़ रहा है जो युवाओं के लिए खतरे की घंटी है उन्होंने कहा कि विधायक और उनके पुत्र किसी भी खुले मंच पर इस विषय पर की क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर कौन उपलब्ध करवा रहा है किसने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है चर्चा कर सकते हैं। विनोद ठाकुर ने कहा कि 2017 के चुनावों में जहां सुजनपुर कांग्रेस विधायक ने चुनावों में झूठा वादा कर युवाओं को 10 हजार नौकरियां देने का जो झांसा दिया था आज वह जनता के समक्ष साफ दिखाई दे रहा है खुले मंच से विधायक को चुनौती दी जाती है की बो बताएं 10 हजार तो दूर की बात है अगर उन्होंने क्षेत्र के 4 युवाओं को भी अगर कोई रोजगार दिया है कोई नौकरी लगवाई है तो वह इस बात को लेकर मंच साझा करें। उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हैं जो रोजगार मेले लगवा कर और अब जर्मनी में अपनी पार्लियामेंट्री के युवाओं के लिए शिक्षा व रोजगार का भी प्रावधान करा कर उन्होंने युवाओं के भविष्य का सुनहरा पल लिख रहे हैं वही यहां के विधायक और उनके पुत्र युवाओं को झूठे लारे लगाकर अपना राजनीतिक लाभ लेने के लिए केवल उनका इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए क्षेत्र के युवाओं को यह सोचना होगा की आने वाले विधानसभा चुनावों में वह किसका चयन करेंगे किस पार्टी का साथ देंगे।

[covid-data]