खंड स्तरीय 19 छात्राओं की खेल प्रतियोगिता कुठेड़ा स्कूल में शुरू:

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा में रविवार को ब्लॉक स्तरीय अंडर 19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू ठाकुर ने किया। टूर्नामेंट के समन्वयक श्री राकेश शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 21 अगस्त 2022 से 23 अगस्त 2022 तक चलेगी। जिसमें दो ब्लॉकों नादौन एवं टौणीदेवी के 24 स्कूलों के 258 छात्रा खिलाड़ी भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में कबड्डी, वॉलीबॉल तथा बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। जिला उप शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर की ओर से मुख्य अध्यापिका श्रीमती सरला ठाकुर राजकीय उच्च पाठशाला बफड़ीं से बतौर ऑब्जर्वर उपस्थित रहीं।इस मौके पर एडीपीओ श्री सुनील कपिल, टूर्नामेंट के सह समन्वयक श्री प्रदीप ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मुख्य अतिथि महोदया ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके विकास के लिए मानसिक, शारीरिक ,सामाजिक तथा बौद्धिक विकास बहुत आवश्यक है। उनके व्यक्तित्व के विकास में सबसे पहले उन्हें शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर सुदृढ़ होना बहुत आवश्यक है ।इसके लिए खेलों का उनके जीवन में बहुत अधिक महत्व है अतः आप इस टूर्नामेंट में अनुशासन में रहते हुए पूरी मेहनत से भाग लें।

[covid-data]