आहरण एवं वितरण अधिकारियों को डीआईएसई वेब सॉफटवेयर के बारे दिया प्रशिक्षण

विवेक शर्मा हमीरपुर :- निर्वाचन तहसीलदार उपेन्द्र शुक्ला, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनोद गर्ग तथा निखिल भारद्वाज द्वारा आगामी विधान सभा के सफल संचालन के दृष्टिगत जिला हमीरपुर के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपने -अपने कार्यालय के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के द्वारा को डीआईएसई वेब सॉफटवेयर में एन्ट्री के बारे में 23 तथा 24 अगस्त को हमीर भवन में प्रशिक्षण दिया गया। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे डाटा एन्ट्री करते समय पूरी सावधानी से यह कार्य करें तथा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के नामों को सम्मिलित करें।

[covid-data]