सोशल मीडिया विभाग की बैठक अभिषेक दत्त शर्मा की अध्यक्षता में हुई

विवेक शर्मा हमीरपुर :- आज भाजपा जिला हमीरपुर के सोशल मीडिया विभाग की बैठक जिला संयोजक अभिषेक दत्त शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमे हिमाचल प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया विभाग के संयोजक पुनीत शर्मा, जिला हमीरपुर के महामंत्री हरीश शर्मा, हमीरपुर जिला के चुनाव प्रभारी नागेंद्र शर्मा और जिला के पांचों मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस उपलक्ष पर अभिषेक शर्मा ने हरीश शर्मा को तथा सोशल मीडिया संयोजक हमीरपुर मंडल विक्रांत भारद्वाज ने प्रदेश संयोजक पुनीत शर्मा को टोपी पहना कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने प्रदेश में मिशन रिपीट के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में चुनावों के लिए रणनीतिक बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है।
[covid-data]