हमीरपुर जिला में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट की तिथियां घोषित

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंकुश शर्मा द्वारा हमीरपुर जिला में सितंबर माह में होने वाली वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट की तिथियां घोषित कर दी गई है।

यहां से जारी एक अधिसूचना के तहत हमीरपुर में वाहनों की पासिंग के लिए 3 सितंबर और 22 सितंबर, नादौन में 13 सितंबर, बड़सर में 20 सितंबर, भोरंज में 15 सितंबर और सुजानपुर में 9 सितंबर की तिथियां निर्धारित की गई हैं। वहीं दूसरी ओर ड्राइविंग टेस्ट के लिए हमीरपुर में 2 सितंबर और 21 सितंबर, नादौन में 12 सितंबर, बड़सर में 19 सितंबर, भोरंज में 14 सितंबर और सुजानपुर में 9 सितंबर 2022 की तिथि निश्चित की गई है। यह सभी टेस्ट एमवीआई दिग्विजय सिंह की देखरेख में किए जाएंगे।

[covid-data]