वि ज्ञा प_20250409_205559_0000

आत्महत्या

हमीरपुर के साथ लगते पक्का भरो में एक महिला ने कल रात जहरीला पदार्थ खा के अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

कल गंभीर हालत में उसको टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था जहां उसकी कल रात मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि महिला एक प्रतिष्ठित संस्थान में आउट सोर्स पर कार्यरत थी, और महिला का पति आइटीबीपी में कार्यरत है। मृतका की एक 3 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है। 

खबर लिखे जाने तक पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी थी और पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।



 

[covid-data]