Search
Close this search box.

दी हमीरपुर उपभोक्ता सरंक्षण संगठन की मासिक बैठक पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में संपन्न।

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- दी हमीरपुर उपभोक्ता सरंक्षण संगठन जिला हमीरपुर की मासिक बैठक वीरवार को जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम महासचिव ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया तथा नई कार्यकारिणी के गठन के बारे में बधाई दी । सभी उपस्थित सदस्यों से आग्रह किया गया कि वह बारी-बारी से उपभोक्ताओं की समस्याओं को रखें ताकि उन पर विस्तृत चर्चा की जा सके बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में संगठन की बैठक चौथे शनिवार की बजाय दूसरे शनिवार को हुआ करेगी खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र ने जुलाई माह में यह घोषणा की थी कि जो कड़वा तेल एवं रिफाइंड तेल जुलाई माह में नहीं मिला है वह अगस्त माह के कोटे में दे दिया जाएगा परंतु खेद का विषय है कि मंत्री महोदय की घोषणा के बावजूद भी जुलाई माह का कोटा नहीं मिला बैठक में सभी सदस्यों ने चिंता प्रकट की कि जिला की अधिकांश सड़कें विशेषता गांव की सड़कें बरसात में बुरी तरह से टूट गई हैं तथा खड्डे खड्डे पड़े हैं जिन्हें जल्द से जल्द पैच वर्क कर ठीक किया जाए ताकि लोगों को किसी तरह की समस्या पेश ना आए
कुछ सदस्य नहीं है मांग उठाई है कि अनु त्याला से जो संपर्क सड़क हमीरपुर शहर को आती है उसमें बरसात का सारा पानी सड़क पर बहता है जिससे बुजुर्ग एवं बच्चों को सड़क में चलने में काफी कठिनाई आती है अतः यहां पर नालियां बनवा कर समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए संगठन को भवन बनाने हेतु भूमि के लीज पर देने के बारे में एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही उपायुक्त महोदय से मिलेगा इस बैठक में महासचिव मनोहर लाल कानूनगो, मुख्य संरक्षक सुशील शर्मा संरक्षक मनसुख पठानिया कार्यकारी प्रधान विपिन शर्मा मुख्य, सलाहकार ज्ञान चंद शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान एसके कोड़ा, युद्धवीर पठानिया वित्त सचिव, पीएन शर्मा, बलवीर पटियाल, कैसी गौतम, विशाल राणा, शंभू राम जयसवाल, प्रकाश सेन, विवेकानंद, लखवीरडटवालिया, अरविंदर सिंह, हेमराज, प्रेम चंद, डीआर शर्मा, जोगिंद्र वर्मा, राकेश शर्मा, अनिरुद्ध डोगरा वह अन्य पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

[covid-data]