तकनीकी विविः बी फार्मेसी में लेटरल एंट्री के लिए काउंसलिंग आज

विवेक शर्मा हमीरपुर :-  हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में 13 सितंबर को बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री) में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। बी फार्मेसी में लेटरल एंट्री के लिए 87 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। तकनीकी विवि से संबंधित चार सरकारी शिक्षण संस्थानों में लेटरल एंट्री से बी फार्मेसी की 27 सीटों और 16 निजी शिक्षण संस्थानों में लेटरल एंट्री से 151 सीटों के लिए काउंसलिंग प्रस्तावित है। अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि बी फार्मेसी में लेटरल एंट्री के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा बी आर्क और एम फार्मेसी की काउंसलिंग 14 सितंबर को तकनीकी विवि परिसर दड़ूही में आयोजित की जाएगी। बी आर्क के लिए प्रवेश के लिए पात्रता का ब्यौरा अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लिए काउंसलिंग कल

तकनीकी विवि में बीटेक (कंप्यूटर इंजीनियरिंग) के पहले बैच के लिए एचपीसीईटी के आधार पर 24 सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग 14 सितंबर को होगी। पात्र अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों के साथ तकनीकी विवि परिसर में तय तिथि को सुबह दस बजे काउंसलिंग में आना होगा।

[covid-data]