पशुपालन विभाग के सौजन्य से जागरूकता शिविर का आयोजन मंत्री प्रेम कुमार धूमल ने की शिरकत

विवेक शर्मा हमीरपुर :- पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से राष्ट्रीय पशु प्रजनन कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टोनी देवी में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ इसमें विशेष रूप से प्रदेश के 2 बार के सफलतम मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की इस मौके पर विभागीय उच्च अधिकारियों स्थानीय लोगों एवं भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने यहां पहुंचे मुख्य अतिथि का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से लगाए गए पशु प्रजनन कार्यक्रम के अंतर्गत पशुपालकों को जागरूकता संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई गई विभागीय उच्च अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में पशुपालन विभाग पशुपालकों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है जिसमें अनेक योजनाओं के अंतर्गत पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए स्पेशल किट उपलब्ध करवाई जा रही है इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने भी अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि पशुओं की सुरक्षा उपचार व रक्षा के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए गांव स्तर पर पशु डिस्पेंसरी खुलवाने का काम किया था ताकि कोई भी पशु बीमारी से काल का ग्रास ना बने उन्होंने कहा कि पशु और किसान हमारे देश की रीड की हड्डी है वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री ने लाभार्थी योजना के अंतर्गत कार्यक्रम में शिरकत की एवं लाभार्थी परिवारों को सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं के बारे में अवगत करवाया और मौके पर सिलाई मशीन लाभार्थी परिवारों को भेंट स्वरूप प्रदान की यह कार्यक्रम टोनी देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ इससे पहले विभागीय अधिकारियों ने लाभार्थी योजना के अंतर्गत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखते हुए संविधान स्वरूप वस्तुएं उन्हें प्रदान कर रही है उसी से संबंधित   यह सिलाई मशीनें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के हाथों से लाभार्थी परिवारों तक पहुंची है। अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार हर वर्ग का ख्याल रखें रही है हर किसी योजना का किसी ना किसी वर्ग को लाभ मिला है जो आगे भी मिलता रहेगा

[covid-data]