स्पोर्टस कम्पलैक्स बस स्टैंड हमीरपुर कि दुकानों की खुली बोली आज सम्पूर्ण

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- स्पोर्टस कम्पलैक्स बस स्टैंड हमीरपुर के सामने 61 दुकानें जिसमें प्रथम मंजिल में 37 व द्वितीय मंजिल में 24 दुकानों की खुली बोली आज सम्पूर्ण हो गई है। जिसमें अधिकतम बोली दुकान न0 136 के लिए 17950 रू रही और न्यून्तम बोली दुकान न0 116 के लिए 6000 रू रही। जिन वोलीदाता को दुकानें आवंटित हुई हैं, उनसे उसी समय वोली की राशी का 50% जमा करवा लिया गया, जिसकी कुल राशी 3,21,600 रू है। इसके अतिरिक्त स्पोर्टस कम्पलैक्स में 10 दुकानें नगर परिषद हमीरपुर को पहले ही आंवटन करने हेतु दी जा चुकी हैं। जो केवल आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों जैसे कि विद्यवा, वी०पी०एल० व विकलांग इत्यादी को ही दी जाएंगी।

 

[covid-data]