
विवेक शर्मा हमीरपुर :- देश के यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आज लंबलू आईटीआई में छात्रों को सर्टिफिकेट वितरित किये व लंबलू आईटीआई के लिए अल्पअवधि के विभिन्न कोर्सेस की 100 सीटें शुरू करने 20 लाख की राषि स्वीकृति की जिससे युवाओं को कुशल किया जाएगा ।