
विवेक शर्मा हमीरपुर:- हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) में प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसलिंग के तीसरे दिन 102 सीटें आवंटित हुई। एचपीसीईटी (सामान्य प्रवेश परीक्षा) के आधार पर होने वाली काउंसलिंग में अंतिम दिन सामान्य वर्ग (मुख्य) और अखिल भारतीय कोटे की सीटों के लिए काउंसलिंग हुई। जिन अभ्यर्थियों की सीटें आवंटित हुई है, उन्हें संबंधित शिक्षण संस्थान में 20 सितंबर को सायं पांच बजे तक रिपोर्ट करनी होगी। जो तय तिथि तक रिपोर्ट नहीं करेगा, उसकी सीट रद्द मानी जाएगी।