
विवेक शर्मा हमीरपुर :- नगर परिषद सुजानपुर के कार्यकारी अधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय में हुई राजनीतिक कॉन्फ्रेंस का विरोध नगर परिषद अध्यक्ष तथा पार्षद जता रहे हैं। इस सिलसिले में नगर परिषद सुजानपुर के पदाधिकारियों ने एडीएम हमीरपुर से शनिवार को मुलाकात की है और ज्ञापन भी सौंपा है। प्रशासन के दर पहुंचे नगर परिषद सुजानपुर के पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले काफी समय से नगर परिषद सुजानपुर का कार्यकारी अधिकारी कार्यालय कांग्रेस का अड्डा बन कर रह गया है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जल्द ही हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव ना होने का भी अंदेशा है। शिकायत लेकर पहुंचे नगर परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि मनीष गुप्ता द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था तथा विभिन्न चैनलों में प्रेस वार्ता प्रकाशित एवं प्रसारित की गई। कार्यकारी अधिकारी द्वारा नगर परिषद की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि कार्यकारी अधिकारी ने बयान दिया कि जिस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई वे अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे। नगर परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि नगर परिषद का कैंपस इतना छोटा है कि एक कमरे की आवाज दूसरे कमरे में आसानी से चली जाती है। ऐसे में हमें शक है कि नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी की इजाजत के बाद ही यह प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। इस संदर्भ में नगर परिषद सुजानपुर की अध्यक्ष सुनीता देवी सहित अन्य पार्षदों ने एक ज्ञापन एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा को सौंपा। उन्होंने कहा कि क्या किसी राजनीतिक दल के साथ जुड़ा हुआ पार्षद जो वर्तमान में जिला कांग्रेस पार्टी का महासचिव भी है इस तरह की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सकता है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हो सकता है तो सभी पार्षदों को इसकी इजाजत दे दी जाए, क्योंकि नगर परिषद के सभी पार्षद किसी न किसी राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं